अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अहम बैठक।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अहम बैठक।

इलाहाबाद में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अहम बैठक हुई जिसमें साधु-संतों ने अखाड़ों में कुंभ को लेकर चल रहे स्थायी निर्माण को पूरा करने पर चर्चा की अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की अध्यक्षता में श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी में हुई बैठक में सर्वसम्मत्ति से नौ प्रस्ताव पास किए गए।

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से एक-एक करोड़ की अतिरिक्त धनराशि अवमुक्त किए जाने की मांग की साथ ही इस दौरान कुंभ को लेकर अखाड़ों में कराए जा रहे स्थायी निर्माण कार्यों की धीमी गति पर भी साधु-संतों ने नाराजगी जताई। साधु-संतों ने 30 अक्टूबर तक प्रशासन को अखाड़ों में चल रहे निर्माण कार्य पूरा करने की डेटलाइन भी दी है। बैठक के बाद महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा, 'नवम्बर 2018 तक प्रयाग राज में कुंभ  मेले को लेकर साधु-संतों का आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में प्रशासन को तत्परता दिखाते हुए अखाड़ों के साथ ही शहर में हो रहे निर्माण कार्यों को पूरा कराना होगा। साधु-संतों ने फर्जी बाबाओं को मेले में सुविधा और जमीन न दिए जाने का भी प्रस्ताव पास किया है। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किले में स्थित अक्षय वट और सरस्वती कूप भी खोले जाने की मांग अखाड़ा परिषद ने की है।वहीं कुंभ के दौरान लगने वाले जाम के लोकर भी अखाड़ा परिषद ने सरकार के आगे रखा।

Leave a comment