रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन को हुआ कैंसर।

रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन को हुआ कैंसर।

रितिक ने पिता को हुए कैंसर के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'मैं जिन भी लोगों को जानता हूं उनमें से मेरे पिता सबसे स्ट्रॉन्ग हैं।

जानकारी के मुताबिक, राकेश रोशन को हुआ कैंसर अभी फर्स्ट स्टेज में ही है और इसे लेकर इलाज भी शुरू करवा दिया गया है। रितिक रोशन ने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, आज सुबह मैंने अपने पिता से मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। मुझे पता था कि वह सर्जरी के दिन भी जिम जरूर जाएंगे। वह सबसे स्ट्रॉन्ग मैन में से एक हैं। उन्हें कुछ हफ्तों पहले गले में अर्ली स्टेज स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (डिटेक्ट हुआ है, लेकिन आज इस बीमारी के खिलाफ जंग शुरू करने से पहले वह पूरे उत्साह में दिखाई दे रहे हैं। एक परिवार के नाते हम उनके जैसा लीडर पाकर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।'

स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा स्किन कैंसर का एक प्रकार है। यह कैंसर स्किन की सबसे बाहरी लेयर में मौजूद स्क्वैमस सेल में अनियंत्रित तरीके से वृद्धि होने का कारण होता है। स्क्वैमस सेल्स हमारे शरीर की बाहरी त्वचा को बनाते हैं। इससे प्रभावित हिस्सा रैड पैच, खुले हुए घाव या झिल्ली जैसा दिखाई देता है। इन हिस्सों पर स्किन कड़ी हो सकती है और उससे खून जा सकता है। उपचार नहीं करवाने पर यह जानलेवा साबित हो सकता है।

 

Leave a comment