अस्पताल का SNCU वार्ड खुद ही बना मरीज।

अस्पताल का SNCU वार्ड खुद ही बना मरीज।

गोरखपुर के बीआरडी में आक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद जिस तरह से योगी सरकार हरकत में आई थी। उसको देख कर ऐसा लगा था।

कि अब दोबारा ऐसी नौबत नहीं आएगी। लेकिन आज फिर एक नवजात की जान आफत में पड़ गई है। मामला हमीरपुर के सदर अस्पताल का है जहां। अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होन के चलते नवजात बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया। बच्चे के परिजन डाक्टरों के आगे गिड़गिडाते रहे लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। बता दें कि मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले इस गरीब परिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सदर अस्पताल के लिये रेफर किया गया था।  लेकिन यहां पहुंचने के बाद अस्पताल वालों ने ऑक्सीजन सिलेंडर नही होने की बात कह कर नवजात बच्चे को भर्ती करने से मना कर दिया। वहीं जब इसकी सूचनाएसडीएम को मिली तो वो आनन-फानन में यहां पहुंचे जिसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया।

 

Leave a comment