HUDA की रडार पर गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल

HUDA की रडार पर गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पताल

हूडा विभाग ने 72 घंटे के अंदर गुरुग्राम के  सभी प्राइवेट अस्पतालो को नोटिस भेज बी पी एल के अंतर्गत हुए गरीब मरीजों के किये इलाज की मांगी सूचि।

बेलगाम होते निजी अस्पातलों को लेकर हुडा विभाग सख्त हो गया है। हुडा ने गुरुग्राम के 3 प्रमुख अस्पतालों को नोटिस भेजकर पूछा है कि आपके अस्पताल में कितने गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों का इलाज हुआ। हुडा ने फोर्टिस, आर्टिमिस और मेदांता को भेजे नोटिस में कहा कि आगामी 72 घंटे के अंदर जवाब दें कि आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कितने लोगों का इलाज हुआ। हुडा ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि भूमि के आवंटन की शर्त है कि गरीबों और बी.पी.एल. मरीजों का इलाज किया जाएगा। दरअसल HUDA ने सेक्टर-38 में मेदांता और सेक्टर-44 में फोर्टिस अस्पताल को इलाज के लिए सस्ती दरों पर जमीन दी है। इसी प्रकार आर्टिमिस अस्पताल को भी सब्सिडी के आधार पर जमीन उपलब्ध कराया गया है। भू-आवंटन की शर्त रही कि अस्पताल अपने यहां के 20 फीसदी बैड आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए आरक्षित रखेंगे। इन अस्पतालों से इस बारे में जानकारी मिलने के बाद हुडा इसे अपनी मॉनिटरिंग कमेटी को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप देगा। 

Leave a comment