सचिवालय में माननीय फिर से बनवा रहे आरामगृह।

सचिवालय में माननीय फिर से बनवा रहे आरामगृह।

हरियाणा सचिवालय में मंत्रियों के निजी कक्ष टूटने के बाद अब दोबारा से लाखों रुपये लगाकर नई जगह बनने लगी हैI इसकी शुरुआत हरियाणा सरकार के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के कार्यालय से हो गई हैI

मनीष ग्रोवर के निजी कक्ष को हरियाणा सचिवालय की बिल्डिंग का वर्ल्ड हेरिटेज बिल्डिंग की सूची में होने की वजह से तोड़ा गया था, लेकिन एक बार फिर मंत्री अपने कार्यालयों में अपने निजी स्वार्थ के लिए आम जनता के पैसे की बर्बादी करने में लग गए हैं।राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के कार्यालय में फर्नीचर की साफ सफाई, पेंट और नया निजी कक्ष बनाया जा रहा है। उनके कार्यालयों को पूरी तरह से दोबारा से तैयार किया जा चुका हैI इस बारे में आम लोग और विपक्ष के नेताओं का कहना है कि मंत्री आज जनता के पैसे को अपने आराम के लिए बर्बाद कर रहे हैं।हरियाणा सचिवालय में मंत्रियों और अधिकारियों ने अपने ऑफिस के कमरे की बालकनियों में निजी कक्ष बनाए हुए थे। जिसे चंडीगढ़ प्रशासन ने तोड़ने के आदेश जारी किए थे। इन निजी कक्षों में लाखों रुपये के लग्जरी सामान जैसे बेड, ऐसी, फ्रिज और सोफा आदि की सुविधा मौजूद थी। इनको तोड़ने के संदर्भ में चंडीगढ़ प्रशासन ने 8 जुलाई तक का समय दिया था।चंडीगढ़ प्रशासन ने ये आदेश सचिवालय की बिल्डिंग को विश्व विरासत का हवाला देते हुए जारी किए थे| इस तरह की बिल्डिंगों में किसी भी प्रकार की वॉयलेशन नहीं की जा सकती है।

Leave a comment