हनीप्रीत के भविष्य पर फैसला आज।

हनीप्रीत के भविष्य पर फैसला आज।

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राज़दार हनीप्रीत की जमानत याचिका पर पंचकुला सेशन कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। बुधवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए सेशन कोर्ट ने जमानत याचिका पर फैसला आज के लिए सुरक्षित रख लिया था।

पेशी के दौरान हनीप्रीत ने कोर्ट में महिला होने की दलील भी दी थी। हनीप्रीत ने कोर्ट में कहा था कि वो एक महिला है और 25अगस्त 2017को पंचकूला में जब हिंसा हो रही थी, तब वो डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साथ थी। डेरा प्रमुख को सजा होने के बाद वो पंचकूला से सीधा सुनारिया जेलरोहतक चली गई थी। हनीप्रीत ने जज के सामने कहा कि हिंसा में उसका कहीं कोई रोल नहीं है। उसका नाम भी बाद में एफआईआर में डाला गया। हनीप्रीत ने कहा कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि वह खुद 3अक्तूबर 2017को आत्मसमर्पण करने के लिए आ गई थी। वहीं पंचकूला पुलिस ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि हनीप्रीत इस हिंसा और देशद्रोह की मुख्य षड्यंत्रकर्ता है। इस घटना में बड़े स्तर पर जनता का नुकसान हुआ है। 40लोगों की हत्याएं हुई हैं, जो कि इनके षड्यंत्र की वजह से हुई हैं।

 

Leave a comment