दिल्ली-NCR में तेज बारिश के साथ पड़े ओले, 38 उड़ानें हुईं डायवर्ट

दिल्ली-NCR में तेज बारिश के साथ पड़े ओले, 38 उड़ानें हुईं डायवर्ट

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दिन भर बादल छाये रहने के बाद शाम के समय दिल्ली और इससे सटे आसपास के इलाकों में तेज बारिश साथ ही कई जगहों पर ओले भी पड़े.

दोपहर से ही दिल्लीं NCR का मौसम काफी खराब था जिसके बाद यहां जम कर ओले गिरे. राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में मौसम के अचानक बदलाव के बाद यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं दिल्ली में खराब मौसम के चलते गुरुवार शाम को करीब 38विमानों का रास्ता बदलना पड़ा. जिसमें 23डोमेस्टिक और 9इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल हैं. दिल्ली उतरने वाले विमानों में से 9को जयपुर, तीन को लखनऊ और तीन को अमृतसर भेजा गया. इसके अलावा दो विमानों को वाराणसी भी भेजा गया. यही नहीं, एक विमान को इंदौर भी भेजा गया. इस दौरान दिल्ली से बाहर जाने वाले कई विमानों की रवानगी में दो घंटे से भी ज्यादा समय की देरी हुई.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी होने के चलते बॉम्बार्डियर और एटीआर जैसे छोटे विमानों को भी रोक दिया गया. इसकी वजह तेज हवाओं थीं. हालांकि बाद में उसे फिर से शुरू कर दिया गया.

Leave a comment