CBI घूसकांड में शुक्रवार को होगी सुनवाई।

CBI घूसकांड में शुक्रवार को होगी सुनवाई।

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBIमें चल रही रार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। CVCयानी केंद्रीय सतर्कता आयोग  ने इस मामले पर सील बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी।

CVCने कुल 2 रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी। जो दो रिपोर्ट सौंपी गई है उनमें मामले की जांच रिपोर्ट और नागेश्वर की तरफ से लिए गए फैसलों की लिस्ट है। सुनवाई के दौरान CVCकी तरफ से तुषार मेहता ने कहा कि हम रिपोर्ट कल ही सौंपना चाहते थे, जिस पर CJIने कहा कि उनका दफ्तर कल भी खुला था,आप चाहते तो कर सकते थे। गौरतलब है कि छुट्टी पर भेजे गए डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की केंद्रीय सतर्कता आयोगके सामने पेशी हो चुकी है। CVCने आलोक वर्मा मामले में जो भी जांच की हैउसको लेकर रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई है। बता दें कि CBIकी इस जांच कमेटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके पटनायक ने की थी।

 

Leave a comment