मलेरिया से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क।

मलेरिया से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क।

हरियाणा के नूंह में स्वास्थ्य विभाग मलेरिया से निपटने के लिए पहले ही सचेत हो गया है। विभाग अभी से मलेरिया को मात देने में जुट गया है।

विभाग की तैयारियों के मुताबिक इस बार बरसात के सीजन में मलेरिया किसी की जान पर भारी नही पड़ेगा। वैसे तो स्वास्थ्य विभाग साल दर साल मलेरिया के केसों में कमी लाने में कामयाब हुआ हैलेकिन अभी भी चिंता इसलिए है कि मलेरिया के मामलों ने जिले को नंबर वन बना दिया है। चंडीगढ़ तक के अधिकारी मलेरिया को लेकर चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं। बात दें स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्ष 2015में मलेरिया के केसों की संख्या तकरीबन 6638थी जिसके बाद वर्ष 2016में घटकर 5075हो गई। इसी तरह बीते साल वर्ष 2017में महज 3643 केस मलेरिया के सामने आये थे। विभाग ने करीब 142 गांवों में करीब दो लाख मच्छरदानियां बांटी है। इन मच्छरदानियों के संपर्क में आते ही मच्छर की मौत हो जाती है।

 

Leave a comment