हरियाणा में एक बार फिर आज से बड़े आंदोलन की तैयारी, मांगें पूरी न होने पर खफा रोडवेज कर्मचारी।

हरियाणा में एक बार फिर आज से बड़े आंदोलन की तैयारी, मांगें पूरी न होने पर खफा रोडवेज कर्मचारी।

हरियाणा में एक बार फिर रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन की सुगबुगाहट है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने 2दिसंबर को रोहतक में सरकार व परिवहन विभाग के सीनियर अफसरों के खिलाफ निर्णायक आंदोलन की घोषणा करने का मन बना लिया है।इस प्रदेश स्तरीय कन्वेंशन में हरियाणा रोडवेज के राज्य भर के सभी डिपो, सब-डिपो के निर्वाचित पदाधिकारियों के अलावा रोडवेज के भारी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे। रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ने राज्य सरकार के साथ-साथ विभाग के सीनियर अफसरों पर परिवहन विभाग को निजी हाथों में धकेलने का आरोप लगाते हुए आगाह किया कि विभाग के अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के मुख्यालय ने पिछले दिनों लंबी दूरी के रूटों पर चलने वाली गाड़ियों को घाटे में बताकर बंद करने का असफल प्रयास किया था। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पंजाब, राजस्थान या अन्य दूसरे राज्यों में जाने वाली हरियाणा रोडवेज की गाड़ियां यदि कहीं घाटे का कारण हैं तो उन प्रदेशों में रोडवेज की गाड़ियों के आगे-आगे उन प्रदेशों की प्राइवेट गाड़ियां चलती हैं, जिसका सरकार ने साथ लगते हुए दूसरे राज्य की सरकार से बातचीत करके इस समस्या को हल करना चाहिए।

Leave a comment