सरकारी छुट्टी के दिन बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल, हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश।

सरकारी छुट्टी के दिन बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल, हरियाणा सरकार ने जारी किए आदेश।

हरियाणा सरकार ने अग्रवाल समाज की मांग पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा के सभी निजी स्कूलों को ये निर्देश जारी कर दिए हैं कि भविष्य में कोई भी स्कूल राजपत्रित अवकाश के दौरान खुला पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा इकाई ने अग्रसेन जयंती का हवाला देते हुए सरकार से यह मांग की थी कि अग्रसेन जयंती जैसे राजपत्रित अवकाश पर हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों और कार्यालयों की तरह प्राईवेट स्कूल भी बंद रहने चाहिए। इस बार अग्रसेन जयंती पर हरियाणा सरकार के समक्ष यह मांग जोर शोर से उठाई थी कि महाराजा अग्रसेन जयंति के उपलक्ष्य में हरियाणा सरकार का राजपत्रित अवकाश होता है जिसके तहत प्रदेश के सभी कार्यालय बंद रहते हैं. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल भी इस दिन बंद रहते हैं लेकिन काफी संख्या में प्राइवेट स्कूल इस नियम की पालना नहीं करते और देखने में आता है कि अग्रसेन जयंती जैसे राजपत्रित अवकाश पर भी ये स्कूल खुले रहते हैं. सरकार को चाहिए कि जिला उपायुक्तों व जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को ये आदेश जारी किए जाएं कि भविष्य में राजपत्रित अवकाश के दिन कोई भी प्राइवेट स्कूल खुला नहीं होना चाहिए. जो स्कूल खुले पाए जाएं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अब सरकार ने इस मांग पर अमल किया है

Leave a comment