वर्दी वालों की गुंडागर्दी ,पति को बचाने आई वृद्धा को कपड़े उतारकर पीटा।

वर्दी वालों की गुंडागर्दी ,पति को बचाने आई वृद्धा को कपड़े उतारकर पीटा।

प्रदेश सरकार भले ही लोगों को सुरक्षित माहौल देने का दावा करती है, लेकिन झज्जर जिले के गांव दुजाना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुंची एक 60साल की महिला के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जो रवैया अपनाया वह रौंगटे खड़े कर देने वाला है। दुजाना चौकी क्षेत्र की पीड़िता पड़ोसी के साथ हुए झगड़े की शिकायत देने के लिए अपने पति के साथ 27अक्तूबर को अपने पति के साथ दुजाना चौकी में पहुंची थी। उनकी गलती बस इतनी थी कि वो अपने पति के साथ चौकी में रखी कुर्सी पर बैठ गई। जिस पर वहां के स्टाफ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। पीड़िता के अनुसार वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके पति की पिटाई करनी शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के बाद बुजुर्ग दंपति को पुलिस ने चौकी में ही बैठाए रखा। जिसके बाद भी पुलिस ने उसका मामला दर्ज नहीं किया तो उसने कोर्ट का सहारा लिया।अदालत ने चौकी इंचार्ज सहित सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद झज्जर थाना पुलिस ने अपनी दुजाना चौकी के तत्कालीन चौकी इंचार्ज पवनवीर के अलावा अनिल कुमार एएसआई, नरेश कुमार एएसआई, हरीश कुमार मुंशी, प्रवीन कुमार हैड कांस्टेबल, यशविंद्र कुमार सिपाही औररविंद्र कुमार सिपाही के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a comment