22 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर अतिथि अध्यापक,1200 अतिथि अध्यापकों को वापस लाने की मांग।

22 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर  अतिथि अध्यापक,1200 अतिथि अध्यापकों को वापस लाने की मांग।

हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के बैनर तले चार जिलों के अतिथि अध्यापकों का चल रहा क्रमिक अनशन लगातार जारी है । इसके साथ ही आंदोलनकारी अतिथि अध्यापकों ने चेतावनी दी है कि जब तक प्रदेश भर में हटाए गए जेबीटी अतिथि अध्यापकों को सरकार वापस नहीं लेगी, उनका क्रमिक अनशन जारी रहेगा। प्रतिदिन चार से पांच अतिथि अध्यापक भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं। महेंद्रगढ़ जिला प्रधान सुरेश कुमार ने कहा कि 1 नवंबर को शुरू हुआ क्रमिक अनशन तब तक चलता रहेगा, जब तक सरकार हटाए हुए जेबीटी अतिथि अध्यापकों को वापस नहीं ले लेती। उन्होंने कहा कि सरकार ने झूठ बोलकर 15 हजार गेस्ट टीचर्स से वोट लेकर अपनी सरकार तो बनवा ली, लेकिन सरकार बनने के बाद अपने वायदे से मुकर गई। 

धरने के दौरान अतिथि अध्यापकों ने कहा कि अगर उनकी मांगें मानी गई तो इसका खामियाजा भाजपा को आगामी विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ेगा। संघ के प्रदेश सचिव शलेंद्र ने बताया कि शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने जंतर-मंतर पर किया अपना वायदा पूरा नहीं किया। इसको लेकर अब अतिथि शिक्षकों में रोष व्याप्त है। हरियाणा के पड़ोसी राज्यों ने जिस प्रकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया है, उसी तर्ज पर हरियाणा सरकार अतिथि अध्यापकों को भी नियमित करके जनहितैषी सरकार होने का प्रमाण दे।

Leave a comment