सिस्टम बदलने से हरियाणा ने पकड़ी तरक्की की रफ्तार- सीएम हरियाणा।

सिस्टम बदलने से हरियाणा ने पकड़ी तरक्की की रफ्तार- सीएम हरियाणा।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने कहा सिस्टम बदलने से हरियाणा ने आर्थिक तरक्की की रफ़्तार पकड़ी है। उन्होंने कहा कि सिस्टम बदलने का रास्ता कठिन था लेकिन लक्ष्य साफ़ था इसलिए अच्छे परिणाम आएं हैं। सीएम कहा कि उनकी सरकार ने राजनीती में फैले भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद वाले सिस्टम को बदल कर ऐसी व्यवस्था दी है। जिसमें आम आदमी को अपने हक लेने के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दरवाजे पर जाने की आवश्कता नहीं है। प्रदेश का कमजोर, गरीब और आम आदमी भी आज तरक्की की रफ़्तार में शामिल होने का सपना देख सकता है। उन्होंने कहा कि हमे हरियाणा को ऐसा प्रदेश बनाना है जहां सब खुशहाल, निरोगी और शिक्षित हों। जिसमें युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि आर्थिक क्रांति में यदि अहम योगदान है तो वह है बैंक सिस्टम का, जन-धन योजना खाते से पहले भारत में 3 करोड़ 50 लाख खाताधारक थे और अब 31 करोड़ 50 लाख खाताधारक भारत में हैं जोकि विश्व के दर्जनों देशों की आबादी से भी अधिक है।

Leave a comment