हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट घोषित।

हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट घोषित।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित हुई सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए।

इस बार परीक्षाओं की गरिमा व विश्वसनीयता बनाएरखने के लिए परीक्षाओं के दौरान नकल पर सख्त रोक लगाई गई थी। उड़नदस्तों नेसख्त कदम उठाते हुए प्रदेशभर में करीब पांच हजार यूएमसी के मामले दर्ज किए। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षाओं में 8 लाख 25 हजार 740 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1,758 परीक्षा केंद्रस्थापित किए गए थे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के संचालन के लिए 22,815 सुपरवाइजर और 1,758 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए थे। वहीं परीक्षाकेंद्रों के निरीक्षण के लिए 334 उड़नदस्ते गठित किए गए थे। वहीं परीक्षाओंके सफलता पूर्वक संचालक के लिए स्कूल प्रबंधनों, ग्राम पंचायतों, ड्यूटीपर कार्यरत कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।बोर्ड सचिव ने जानकारी दी कि सेकेंडरी (शैक्षिक, री-अपीयर व मुक्तविद्यालय) के 25 परीक्षा केंद्रों पर और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक, री-अपीयर व मुक्त विद्यालय) के 18 परीक्षा केंद्रों पर पवित्रता भंग होनेके कारण विभिन्न विषयों के पेपर रद्द किए गए थे। वहीं विभिन्न जिलों केसेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी के 28 परीक्षा केंद्र शिफ्ट किए गए।

 

Leave a comment