बजट सत्र की तैयारियां लगभग पूरी।

बजट सत्र की तैयारियां लगभग पूरी।

हरियाणा विधानसभा के पांच मार्च से आरंभ हो रहे बजट सत्र की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बजट सत्र की अवधि तय करने के लिए सोमवार को हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी।

वैसे माना जा रहा कि बजट सत्र 16मार्च तक चलेगा। 5मार्च को दोपहर दो बजे पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। इस दिन कांग्रेस राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर सकती है, जबकि इनेलो विधायक पांच व छह मार्च को दिल्ली में होने वाली पार्टी की किसान अधिकार रैली की तैयारियों के मद्देनजर सत्र में कम ही समय दे पाएंगे। 7मार्च को यह रैली होगी। लिहाजा इस दिन इनेलो का एक भी विधायक सदन में नहीं होगा।हरियाणा में कांग्रेस के 17विधायक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने सभी विधायकों की अपने दिल्ली स्थित आवास पर रविवार को बैठक बुलाई है। कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी के भी इस बैठक में भागीदारी की संभावना है।

ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि हुड्डा पैर में फ्रैक्चर की वजह से सदन में नहीं होंगे, लिहाजा पार्टी विधायकों का नेतृत्व किरण चौधरी के हाथों में होगा, साथ ही हुड्डा समर्थक कर्ण सिंह दलाल, कुलदीप शर्मा और गीता भुक्कल भी अपने-अपने अंदाज में आक्रामक नजर आएंगे।हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन बेहद हंगामेदार रहेगा। पहले दिन हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में साइकिल यात्रा का पहिया विधानसभा की तरफ मुड़ेगा। सैकड़ों साइकिलों के इस काफिले को हालांकि विधानसभा की तरफ बढऩे नहीं दिया जाएगा, लेकिन माना जा रहा कि तंवर हर स्थिति में विधानसभा तक पहुंचने की रणनीति बना रहे हैं।इसी दिन किसानों का विधानसभा की तरफ कूच है।  कर्जमाफी, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट तथा किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग समेत यह विधानसभा घेराव होगा, जिसका नेतृत्व गुरनाम चढूनी करेंगे।

 

Leave a comment