हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एक और नई व्यवस्था।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एक और नई व्यवस्था।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक और नई व्यवस्थाशुरू की है। दरअसल अब दसवी और बाहरवी की उत्तर पत्रिकाओं की चैकिंग ऑनलाइन कैमरे  की निगरानी में होगी।

इतना ही नहीं हर मार्किंग सेंटर का जुड़ाव सीधे शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से होगा। ऑनलाइन सीसीटीवी इन कैमरों की नजर में ही मार्किंग सेंटर के अंदर टीचर बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करेंगे। बता दे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा पहली बार मार्किंग सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है, ये कैमरे कोई साधारण कैमरे नहीं होंगे, बल्कि ऑनलाइन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय से भी जुड़े होंगे। एचटेट परीक्षा के दौरान जिस तरह का प्रयोग किया गया था वही प्रयोग अब मार्किंग के लिए भी किया जा रहा है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने दसवीं के लिए प्रदेशभर में 62 मार्किंग सेंटर बनाए हैं, जबकि बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए प्रदेशभर में 31 मार्किंग सेंटरों का गठन किया गया है। इन मार्किंग सेंटरों पर आने वाले प्रत्येक टीचर की हाजिरी जहां बायोमैट्रिक प्रणाली से दर्ज होगी वहीं  साथ साथ कैमरे में भी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके अलावा मार्किंग के कार्य को पारदर्शिता लाने के लिए शिक्षा बोर्ड प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है।

 

Leave a comment