भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

भारत में 24 फरवरी से शुरु हो रही टी 20 और वन-डे सीरीज से पहले पांड्या के पीठ में मांसपेशियों के खिंचाव के चलते सीरीज से बाहर होना पड़ा है. पांड्या की जगह 5 मैच की वनडे सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है. BCCIने गुरुवार को यह जानकारी दी है कि ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 27 फरवरी को बेंगलुरु में होगा.दोनों मैच शाम 7 बजे होंगे.इसके बाद 5 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो 2 मार्च से शुरू होगी.

BCCIने अपने बयान में कहा, बोर्ड की मेडिकल टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम देने का फैसला किया है. उन्हें लोअर बैक की समस्या के उपचार के लिए बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी में जाने को कहा गया है.वह अगले सप्ताह एनसीए जाएंगे.

Leave a comment