अमेठी में राहुल गांधी से टक्कर लेंगे हाजी मोहम्मद

अमेठी में राहुल गांधी से टक्कर लेंगे हाजी मोहम्मद

लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ हाजी मोहम्मद हारुन राशिद खड़े होगें. 

हारुन ने इस बार अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमारे पिता हाजी सुल्तान हमेशा से ही कांग्रेस के वफादार रहे है.और उनके पिता मौलाना आजाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के साथ काम किया पर कभी सत्ता या पद का लालच नहीं रहा. वही उन्होंने बताया की 'मैं भी कांग्रेस से जुड़ा रहा... लेकिन अब चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो जरुर कोई गंभीर बात होगी.' आपको बता दे कि उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी के प्रत्याशी होंगे. लेकिन अमेठी से राहुल के अलावा भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी भी चुनाव मैदान में हैं. स्मृति ने साल 2014 का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन राहुल से हार गई थी. अमेठी में छह मई को मतदान होना है और मतगणना 23 मई को होनी है.

हाजी ने कहा दिल्ली से बैठकर सोफे वाली राजनीति नहीं चलेगी!

हाजी हारून ने कांग्रेस से अपने झुठे विश्वास होने के कारण अमेठी में विकास और प्रगति की कमी को बताया. उन्होंने कहा कि 70 साल से हम यहां रहे हैं. अगर कुछ गलत नहीं था तो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का इतना खराब प्रदर्शन क्यों रहा. वही उन्होंने यह भी कहा कि मेरा कहना है कि जिसकी जितनी भागी हो उतनी हिस्सेदारी भी मिलनी चाहिए. अब वो दिल्ली से सोफे वाली राजनीति करना चाहे तो वो अब नहीं चलेगा. अब जो फील्ड में रहेगा, वो चलेगा.

Leave a comment