गुरूग्राम में साइबर सुरक्षा में बड़ी चूक!

गुरूग्राम में साइबर सुरक्षा में बड़ी चूक!

साइबर सिटी गुरुग्राम साइबर अपराध के जाल में जकड़ता जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2017के दौरान साइबर अपराध के 3286 मामले दर्ज हुए है जिसमे ऑनलाइन फ्रॉड के करीब दो हजार मामले शामिल है।

गुरुग्राम में 500से ज्यादा बड़े आईटी कंपनियों के दफ्तर है। ऐसे में साइबर अपराध में भी इजाफा हुआ है। गुरुग्राम में आए साइबर अपराध की शिकायतों में सबसे ज्यादा मामला ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा हुए है। हालांकि गुरुग्राम पुलिस साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एक अलग से थाना खोलने की तैयारी में है जिसमे गुरुग्राम पुलिस के एक्सपर्ट अधिकारी शामिल होंगे।

गुरुग्राम में आ रहे साइबर अपराध के मामलों में ऑनलाइन फ्रॉड के बाद फेसबुक फ्रॉड के मामलो की संख्या ज्यादा है हालांकि गुरुग्राम पुलिस ऐसे मामलों पर जल्दी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश करती है लेकिन कई मामलों में फ्रॉड का तार विदेशों से जुड़ा होता है ऐसे में पुलिस को विदेशों तक जाकर आरोपियों को पकड़ने में बहुत सी कानूनी अर्चनो का सामना करना पड़ता है।  

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा सरकार कटिबद्ध नजर तो आ रही है लेकिन सरकार की कार्यवाही काफी धीमी है ऐसे में देखना होगा कि सरकार साइबार थाना के कंसेप्ट को कबतक अमलीजामा पहनाती है।

Leave a comment