सिखों के लिए संघर्ष करने वाले गुरबख्श सिंह की मौत।

सिखों के लिए संघर्ष करने वाले गुरबख्श सिंह की मौत।

जेलों में बंद सिख बंदियों की रिहाई की मांग करने वाले गुरूबख्श सिंह की मौत हो गई है। गुरूबख्श ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

दरअसल गुरूबख्श सिंह जेलों में बंद उन कैदियों की रिहाई चाहता था जो सजा पूरी होने के बावजूद जेलों में बंद हैं। इसी को लेकर गुरूबख्श ने अपने पैतृक गांव ठसकाली में पानी की टंकी पर आमरण अनशन शुरू किया था। लेकिन बाद में उन्होने पानी की टंकी से छलांग लगा दी। जिसके बाद गुरूबख्श को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाए। हालांकि गुरूबख्श की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कैथल मार्ग पर जाम लगा दिया। जिसके बाद करीब दो घंटे बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया। फिलहाल मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

 

 

Leave a comment