GSS के सह व्यवस्थापक पर क्लेम हड़पने का आरोप।

GSS के सह व्यवस्थापक पर क्लेम हड़पने का आरोप।

खेती में नुकसान होने पर किसानों को मिलने वाली राशि सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों की ओर से हड़पी जा रही है, ये मामला जालौर से सामने आया है।

ग्राम सेवा सहकारी समिति के सहव्यवस्थापक की ओर से की गई करतूत के रूप में सामने आया है। दरअसल, दासपां GSSके सहव्यवस्थापक ने न केवल किसानों की डायरियों को ही कब्जे में रखा, बल्कि जब-जब क्लेम जारी हुआ तो नाम मात्र की राशि कभी किसानों को दी और बाकी खुद ही हड़प ली कई किसानों को तो राशि भी नहीं दी गई। इतना ही नहीं कई किसानों को तो नुकसान पहुंचाने के लिए उसकी लोन की लिमिट भी कम कर दी, क्लेम और ऋण माफी में भी भूमि पैमाना बदल दिया, जागरूकता के अभाव में किसान भी चुप बैठे रहे लेकिन जब इसी GSSके सदस्य किसान जो कि बाकी किसी समिति में व्यवस्थापक है, उन्होंने खुद के साथ हुई धोखाधड़ी को उजागर किया तो अब बाकी किसानों ने भी आवाज उठाई है। इस संबंध में अब किसानों ने उच्चाधिकारियों को भी शिकायत पेश की है, लेकिन बताया जा रहा है कि राजनैतिक दबाव में अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।

 

Leave a comment