प्रदेश में गिरते शिक्षा स्तर पर गंभीर हुई सरकार।

प्रदेश में गिरते शिक्षा स्तर पर गंभीर हुई सरकार।

हरियाणा में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए सरकार ने कमर कस ली है। उम्मीद से कम 12वीं बोर्ड के नतीजे आने के बाद सरकार ने इस और सुध लेते हुए CMGGA की तर्ज़ पर EQGA  यानि एजुकेशन क्वालिटी गवर्नेस एसोसिएट नियुक्त किए हैं।

शिक्षा विभाग में EQGM को नियुक्त किया है, जो सरकारी स्कूलों का पर्यवेक्षण कर सुधार के लिए सुझाव देंगे, और इन्ही सुझावों पर सरकारी योजनाएं बनाई जाएंगी।कार्यक्रम अधिकारियों को हर महीने दो से चार स्कूलों का दौरा करना होगा।कार्यक्रम अधिकारी लर्निंग आउटकम के लिए DEO, DEEOऔर DPC के अलावा खंड स्तर के शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर योजनाएं बनाएंगे। और हर महीने इनकी प्रगति का अवलोकन भी करेंगे।योजना के अनुसार स्कूलों में सिर्फ पठन पाठन का ही पर्यवेक्षण किया जाएगा।बता दें कि इस बार 12वीं बोर्ड के परिणामों का स्तर पिछले साल से भी कम रहा था, जिसके चलते खबर फास्ट ने भी सरकारी नुमाईंदों से हरियाणा में गिरते शिक्षा के स्तर को लेकर सवाल किया था।और कह सकते हैं कि सरकार की ये पहल उसी खबर का परिणाम है, जिसे खबर फास्ट ने उठाया था।

 

Leave a comment