सेना पर पत्थरबाजी करने वाले कश्मीरी युवाओं का सपना कभी नहीं होगा पूरा : बिपिन रावत

सेना पर पत्थरबाजी करने वाले कश्मीरी युवाओं का सपना कभी नहीं होगा पूरा : बिपिन रावत

सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आजादी की मांग करने वाले और सेना पर पत्थरबाजी करने वाले कश्मीरी युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला।

एक इंटरव्यू में जनरल बिपिन रावत ने ये बात कही। रावत ने इस बात के भी संकेत दिए कि कश्मीर में आतंक के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी रहेगी और सेना से ऐसे लोग कभी नहीं जीत सकते।

कश्मीरी युवाओं द्वारा बंदूक उठाने पर चिंता जताते हुए जनरल रावत ने कहा, ‘मैं कश्मीरी युवाओं को यह बताना चाहता हूं कि आजादी मिलना तो संभव नहीं है, यह नहीं हो सकता। बेकार की बातों में न आएं। आप हथियार क्यों उठा रहे हैं? हम आजादी चाहने वालों से हमेशा लड़ाई लड़ेंगे। आजादी नहीं मिलने वाली है, कभी नहीं।’

 

जनरल रावत ने कहा कि सेना द्वारा कितने आतंकी मारे गए वह इन आंकड़ों को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं देते। उन्होंने कहा, ‘ऐसी संख्या हमारे लिए मायने नहीं रखती, क्योंकि मैं जानता हूं कि यह चक्र जारी रहने वाला है। नई भर्तियां हो रही हैं। मैं केवल इस बात पर जोर देता हूं कि यह सब व्यर्थ है, इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला है। आप सेना से नहीं लड़ सकते।’

 

जनरल रावत ने यह भी कहा, ”कश्‍मीर में कई युवा आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट(आईएस) के झंडे उठाते हैं। क्‍या आपको इसका मतलब भी पता है? क्‍या आप कश्‍मीर का तालिबानीकरण करना चाहते हैं? क्‍या उस तरह के समाज में रहना चाहते हैं? ये युवा लोग दरअसल इसका मतलब ही नहीं समझते…कोई न कोई तो इनको उकसा ही रहा है।”

Leave a comment