गौरी लंकेश हत्याकांड में पहली कामयाबी।

गौरी लंकेश हत्याकांड में पहली कामयाबी।

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस एक बड़ी सफलता हाथ लगने का दावा कर रही है।कर्नाटक पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार हुए संदिग्ध आरोपी केटी नवीन कुमार ने पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

जो असली हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस की बड़ी मदद कर सकती है।यही वजह है कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले की जांच कर रही एसआइटी ने आरोपी केटी नवीन कुमार का पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।मैसूर के पास मण्डया का रहने वाला केटी सुनील कुमार बेंगलुरु अवैध असलहा बेचने की फिराक में आया था।

विशेष जांच दल के डीसीपी एमएन अनुचेथ ने बताया कि नवीन कुमार को एसआईटी ने अपनी हिरासत में पूछताछ के लिए लिया है।खबरों के अनुसार नवीन कुमार के उग्र हिंदू संगठनों से काफी करीबी संबंध हैं और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर वह गौरी लंकेश से काफी नाराज भी था।उसने हत्या में शामिल आरोपियों की टारगेट प्रैक्टिस करवाने में भी मदद की थी. आपको बता दें कि बीते साल 5 सितंबर को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

 

Leave a comment