बाजारों में गणपति मूर्तियों की धूम।

बाजारों में गणपति मूर्तियों की धूम।

गणपति बप्पा मोरया आज गणेश चतुर्थी है। देश के तमाम हिस्सों में गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ विनायक की स्थापना हो रही है।

छोटे-बड़े और महिला-पुरुष और सभी वर्ग के लोग अपने घर या पंडालों में गणपति को विराजित कर रहे हैं। इसके लिए प्रतिमाओं को लाने का सिलसिला जारी है। आपकों बतादें कि इस पर्व को देश भर में खास तौर से महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में बेहद उत्‍साह के साथ मनाया जाता है। 10 दिन तक चलने वाला यह उत्‍सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्‍त होता है। गणेश चतुर्थी के दिन भक्‍त प्‍यारे बप्‍पा  की मूर्ति को घर लाकर उनका सत्‍कार करते हैं। फिर 10वें दिन यानी कि अनंत चतर्दशी को विसर्जन के साथ मंगलमूर्ति भगवान गणेश को विदाई जाती है. साथ ही उनसे अगले बरस जल्‍दी आने का वादा भी लिया जाता है।

 

Leave a comment