देशभर में गणपति विसर्जन की धूम।

देशभर में गणपति विसर्जन की धूम।

गणपति बप्‍पा की पूजा और सेवा के बाद गणेश विसर्जन की परंपरा है। वैसे तो गणेश चतुर्थी के दिन भी विसर्जन किया जाता हैलेकिन ज्‍यादातर लोग 10 दिनों तक बप्‍पा की सेवा करने के बाद उन्‍हें विसर्ज‍ित करना पसंद करते हैं,

कई लोग गणेश चतुर्थी के अगले दिन भी गणेश विसर्जन करते हैजिसे डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन कहा जाता है लेकिन अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विजर्सन की परंपरा सबसे ज्‍यादा प्रचलित है। गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद यानी कि 11वें दिन अनंत चतुर्दशी आती है और इस दिन पूरे धूमधाम से गणपति विसर्जन किया जाता है,हिन्‍दू धर्म में भगवान गणेश का विशेष स्‍थान है, कोई भी पूजाहवन या मांगलिक कार्य उनकी स्‍तुति के बिना अधूरा है। हिन्‍दुओं में गणेश वंदना के साथ ही किसी नए काम की शुरुआत होती है। ये ही वजह है कि गणेश चतुर्थी यानी कि भगवानगणेश के जन्‍मदिवस को देश भर में पूरे विधि-विधान और उत्‍साह के साथ मनाया जाता है।

 

Leave a comment