हरियाणा सरकार के चार साल हुए पूरे।

हरियाणा सरकार के चार साल हुए पूरे।

हरियाणा की सत्ता पर काबिज हुए मनोहर लाल सरकार को आज चार साल हो गए हैं 26अक्टूबर 2014को हरियाणा में पहली बार BJPने अकेले दम पर सरकार बनाई थी और मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री बने थे।

चार साल पूरे होने के अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने चार साल बेमिसाल बुक का भी विमोचन किया, सीएम  चार साल में की गई सभी उपलब्धियां भी गिनाई। मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया कि हरियाणा का चौतरफा विकास करने के साथ-साथ उनकी सरकार ने सिस्टम को भी बदला प्रदेश को लिंगानुपात में जबरदस्त सफलता मिली और अनुपात 900 से ऊपर पहुंचा, वहीं खुले में शौचमुक्त के मामले में हरियाणा देश में नंबर वन बना,, सरकार ने 36 बिरादरी का समान रूप से विकास किया,, शहीदों के परिवारों को चार साल में 218 नौकरियां दी, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला प्रदेश बना।

 

Leave a comment