पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन।

पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में निधन।

भारत के पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडीज का 88 साल की उम्र में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे निधन हो गया.

जॉर्ज फर्नांडीज पिछले कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे, उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. खबरों के मुताबिक, फर्नांडीज के पुत्र विदेश में रहते हैं, उनके वापस आने के बाद फर्नांडीज संस्कार किया जाएगा.

लंबे वक्त से बीमार होने की वजह से जॉर्ज फर्नांडीज सार्वजनिक जीवन से दूर थे. अपने लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने रक्षा, उद्योग मंत्रालय का जिम्मा संभाला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया.

बता दें पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक योगदान रहा है, पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की अगुवाई में 1974 में हुई रेलवे हड़ताल को सबसे बड़ी हड़ताल के रूप में देखा जाता है. उस दौरान वह ऑल इंडिया रेलवेमैन फेडरेशन के प्रमुख थे, जॉर्ज की अगुवाई में हुई उस हड़ताल ने केंद्र सरकार की नींद उड़ा दी थी.वहीं इमरजेंसी के दौरान जॉर्ज फर्नांडिस काफी एक्टिव रहे थे, आपातकाल हटने के बाद वह राजनीति में कूदे और पहली बार चुनाव लड़ा. उन्होंने जेल में रहते हुए ही बिहार के मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ा और जीते भी. केंद्र में जब मोरारजी देसाई की अगुवाई में सरकार बनी तो उन्हें मंत्री पद भी दिया गया. इसके बाद वीपी सिंह की सरकार में वह रेल मंत्री भी रहे.

अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनी तो जॉर्ज फर्नांडिस को रक्षा मंत्री का पद दिया गया. उन्होंने NDA के संयोजक के रूप में भी अहम भूमिका निभाई, और नौ बार लोकसभा के सांसद रहे.

3 जून 1930 को मैंगलोर में पैदा हुए जॉर्ज फर्नांडिस 10 भाषाओं के जानकार थें, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, कन्नड़, उर्दू, तुलु, कोंकणी आदि भाषाएं शामिल हैं.

Leave a comment