गिरते रुपये पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली।

गिरते रुपये पर बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली।

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों और डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी के मुद्दे पर चौतरफा घिरी मोदी सरकार ने कहा कि इसकी मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि तेल की कीमत घटती-बढ़ती रहती है। अंतर्राष्ट्रीय कीमतें एक सीधी रेखा में नहीं चलती हैं। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी पर जेटली ने कहा कि इसकी वजह घरेलू नहीं है। साथ ही जेटली ने कहा कि रुपये की गिरती कीमत से भारत जैसी अर्थव्यवस्था को इतनी जल्दी घबराने की जरूरत नहीं है। कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए जेटली ने तेल की बढ़ती कीमत, राफेल डील, जनधन खातों आदि पर भी बातचीत की। वहीं राफेल पर सवाल पूछे जाने पर जेटली ने कहा कि कांग्रेस और उनके अध्यक्ष राहुल गांधी के पास जानकारी का आभाव है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस वक्त भारत को मिल रहे राफेल विमान की कीमत कांग्रेस के समय में हुए सौदे से 9 प्रतिशत कम है।

 

 

Leave a comment