लेट बिल मिलने पर लोगों को भरना पड रहा जुर्माना,लापरवाही बिजली विभाग की, जुर्माना लोगों पर।

लेट बिल मिलने पर लोगों को भरना पड रहा जुर्माना,लापरवाही बिजली विभाग की, जुर्माना लोगों पर।

टोहाना में बिजली के बिल बांटने वाली कंपनी की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड रहा है। दअसल लोगों के पास बिजली के बिल समय पर नहीं पहुंच रहे है जिसके चलते लोग अपने बिल का भुगतान करने में वंचित हो रहे है औऱ तो और लेट बिल भरने के कारण लोगों के खाते में पैनेल्टी भी जुड रही है औऱ अगली बार जब वो बिल भरेंगे तो उन्हे पैनेल्टी के साथ बिल का भुगतान करना पडेगा। लोगों की माने तो पिछले दो महीने से बिजली के बिल उन्के पास नहीं पहुंचे। लोगों ने इसकी शिकायत जब बिजली विभाग में की तो विभाग के XENने  बताया कि बिजली के बिल बांटने की जिम्मेदारी गुरुग्राम की एक कपंनी को दे रखी है,और कंपनी की ये लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि कंपनी को नोटिस भेजा है जल्द ही उस पर विभागिय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment