हर अधिकारी गाड़ी पर नहीं लिख सकता ‘हरियाणा सरकार’

हर अधिकारी गाड़ी पर नहीं लिख सकता ‘हरियाणा सरकार’

हरियाणा सरकार लिखने की शक्तियां केवल सचिवालय की गाड़ियों और बड़े अफसरों को ही है, लेकिन जिलों में काम करने वाले विभाग के अधिकारी भी हरियाणा सरकार लिख कर नियम और कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।

अमूमन देखने में आया है कि अधिकतर गाड़ियों पर हरियाणा सरकार लिखा होता है। लेकिन यह वैध नहीं है हरियाणा सचिवालय में बतौर प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्य करने वाले अधिकारी का कहना है की यह गाड़ियां हरियाणा सरकार की नहीं बल्कि हरियाणा के विभिन्न विभागों की है। आपकों जानकारी के लिए बतादें कि अगर कोई गाड़ी हरियाणा कृषि विभाग की है तो वह अपने गाड़ी पर कृषि विभाग हरियाणा लिखे, न कि हरियाणा सरकारसचिवालय में काम करने वाले आईएएस अधिकारी की गाड़ियों पर ही हरियाणा सरकार लिखा जा सकता है Iवहीं जब इस बारे में हमारी टीम ने जांच पड़ताल की तो हरियाणा सचिवालय में आने वाली गाड़ियों पर हरियाणा सरकार लिखा नजर आया.. वहीं इस बारे में गाड़ी चालकों से पूछा गया तो उनका कहा कुछ कहना था और अधिकारी इस बारे में क्या बोल रहे है वो आपकों सुनाते है।

 

Leave a comment