इंग्लैंड ने 481 रन बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।

इंग्लैंड ने 481 रन बनाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।

वनडे रैंकिंग की नंबर-1 टीम इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है। इग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट पर 481 रन बना डाले।इतना हीं नहीं इंग्लैंड ने 242 रनों से ये मैच भी अपने नाम कर दिया।

हेल्स ने जाय रिचर्डसन को 46वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को 444 के पिछले रिकॉर्ड के पार पहुंचाया।, पिछला रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था, जिसने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में ही तीन विकेट खोकर 444 रन बनाए थे।हेल्स ने 16 चौके और पांच छक्कों की मदद से 92 गेंदों में 147 रन बनाये। तो वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 92 गेंदों में 139 रन बनाए।दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी से पहले बेयरस्टो ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। रॉय ने भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया।जेसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेलीजिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं।

 

Leave a comment