90 लाख का ‘करंट’

90 लाख का ‘करंट’

बात बिल्कुल चौंकाने वाली है लेकिन बिजली निगम के इस तरह के कारनामे पहले भी सामने आते रहे हैं। इसी तरह एक 65गज के मकान के बिजली निगम ने करीब 90लाख रुपए का बिल भेजा है।

बिल निगम ने केवल एक उपभोक्ता को नहीं बल्कि 70-80उपभोक्ताओं को भेजे हैं। निगम के अधिकारियों का दावा है कि हो सकता है एक-दो उपभोक्ता रह गए हों, लगभग सभी उपभोक्ताओं के बिलों को उन्होंने ठीक कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के में पडऩे वाले एसजीएम नगर में रहने वाले 70-80 उपभोक्ताओं को 80 लाख, 90 लाख के बिल बिजली निगम ने भेजे हैं। हर दो महीने में 2 से 3 हजार रुपए का बिल भरने वाले लोगों ने अपने बिल जब लाखों रुपए के देखें तो उनके होश उड़ गए। इनमें से पीड़ित नंदकिशोर लाल की माने तो उन्होंने पिछला बिल 2146 रुपए का भरा था। एक बार जब बिल नहीं आया तो वे बिजली दफ्तर में अपना बिल लेने चले गए।

बिजली निगम के कर्मचारियों ने जब उन्हें  बिजली का बिल दिया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि उनका बिल करीब 90 लाख रुपए का था। उन्होंने बताया कि उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है। इस बाबत वे 24 अप्रैल से बिजली दफ्तर में अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उनका यहां तक भी कहना था कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे।वहीं बिजली निगम के एसडीओ रणवीर सिंह की माने तो इस तरह की दिक्कत कई बार आ जाती है। उनके सब डिवीजन में 70-80 उपभोक्ताओं के साथ यही दिक्कत आई थी। उनके संज्ञान में नंदकिशोर लाल का केस नहीं है नहीं तो बाकी सभी उपभोक्ताओं का निपटारा कर दिया गया है।

Leave a comment