नीरव मोदी-चोकसी पर कार्रवाई तेज।

नीरव मोदी-चोकसी पर कार्रवाई तेज।

 

पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपयों के महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है।

सूत्रों के मुताबिक ED अब तक नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की 62अचल संपत्तियां अटैच कर चुकी है, जिनकी कीमत करीब 1800करोड़ रुपये आंकी जा रही है।बताया जा रहा है कि ये सभी अचल संपत्तियां दोनों आरोपियों की निजी संपत्ति है।इन 62संपत्तियों में से 21संपत्तियां नीरव मोदी की हैं, जिनकी कीमत 523करोड़ रुपये बताई जा रही है।जबकि बाकी 41संपत्तियां मेहुल चोकसी की हैं, जिनकी कीमत 1200करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इससे पहले मामले में ED सात हजार करोड़ रुपये के हीरे और आभूषण जब्त कर चुकी है।इस तरह अब तक नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की नौ हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त और अटैच की जा चुकी है। ED ने इन 62संपत्तियों को पीएलएमए के तहत अटैच किया है।इन 62संपत्तियों में मुंबई स्थित 15फ्लैट और 17ऑफिस, कोलकाता स्थित शॉपिंग मॉल और अलीबाग में चार एकड़ जमीन पर बना फार्महाउस शामिल हैं।इसके अलावा अलीबाग, नासिक, नागपुर, पनवेल व विल्लुपुरम में 231एकड़ जमीन में फैले छह पार्सल और आंध्र प्रदेश के रंगारेड्डी जिले में 170एकड़ में फैला एक हार्डवेयर पार्क शामिल हैं।इस हार्डवेयर पार्क की कीमत 500करोड़ रुपये बताई जा रही है।

 

Leave a comment