ई-पंचायत पोर्टल योजना का विरोध।

ई-पंचायत पोर्टल योजना का विरोध।

हरियाणा के सिवानी मंडी और नीलोखेड़ी में सरपंचों ने ई-पंचायत पोर्टल योजना का विरोध किया। ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन करने की सरकार की योजना सरपंचों को रास नहीं आ रही है।

सरपंचों का कहना है कि योजना लागू करने से पहले पंचायतों को सुविधाओं से लैस करें। सरपंचों ने बताया कि उन्हे टच स्क्रीन वाले फोन तक चलाने नहीं आते ऐसे में वे कम्यूटर कैसे चला पाएंगे। गौरतलब है कि 1अप्रैल से हरियाणा सरकार ई-पंचायत पोटर्ल लागू करने जा रही है। योजना के मुताबिक पंचायत से जुड़े तमाम कार्य अब ऑनलाइन होंगे। राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना के आरंभ होने से पहले ही पंचायतों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। विरोध करे रहे सरपंच अपने-अपने जिले में 22 मार्च को ज्ञापन सौपेंगे। अगर उसके बाद भी सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई तो 28 मार्च को प्रदेशस्तरीय आंदोलन करेंगे।

 

Leave a comment