कच्चे मकान में दबकर पिता-पुत्र की मौत का मामला।

कच्चे मकान में दबकर पिता-पुत्र की मौत का मामला।

रायबरेली में महाराजगंज थाना क्षेत्र के ओथीगांव में 25 जून की रात कच्चे मकान में आग लगने के दौरान मकान के मलबे में दबकर पिता पुत्र की मौत हो गई थी।

जिसमें सरकार ने आर्थिक सहायता देते हुए दोनों मृतकों की मौत पर चार-चार लाख की सहायता राशि परिवार को मुहैया कराई थी लेकिन अब पूरे मामले में  एक नया मोड़ आ गया जब सरकार द्वारा मिले आर्थिक सहायता के रूप में रुपयों के बंटवारे को लेकर सास और बहू में झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बढ़ गया कि बहू ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली बहू को आग में जलता देख सास से रहा नहीं गया और वह बहू को बचाने के लिए उसके पास पहुंची देखते ही देखते सास भी आग की चपेट में आ गई, चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़े और दोनों की आग बुझा कर एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने के पहले ही बहू ने दम तोड़ दिया वही गंभीर रूप से झुलसी सास जिंदगी और मौत से जूझ रही है।घटना की खबर पाकर जिला प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए रायबरेली के अपर जिला अधिकारी आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

Leave a comment