दिल्ली में बारिश की वजह से ठंड और बढ़ेगी।

दिल्ली में बारिश की वजह से  ठंड और बढ़ेगी।

रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, बारिश की वजह से पारा और लुढ़क गया है, ऐसे में आने वाले सप्ताह में ठंड और बढ़ेगी।

दिल्ली वालों को नए साल के पहले वीकेंड में ही बारिश का आनंद उठाने का मौका मिला है। हालांकि इसके चलते ठंड भी अचानक से बढ़ गई है। रविवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है।

बारिश की वजह से पारा और लुढ़क गया है ऐसे में आने वाले सप्ताह में ठंड और बढ़ेगी वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की खबर है बर्फबारी के चलते आम जिंदगी पर ब्रेक लग गया है दिल्ली में आधी रात से हो रही बारिश के बाद तापमान में पहले के मुताबिक अधिक गिरावट होने का अनुमान है।

शनिवार की धुंध को देखते हुए मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि शनिवार शाम के बाद तेज हवाएं व गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है रविवार सुबह हुई हल्की बौछार से तापमान में तेजी से गिरावट महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 7 जनवरी तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं मौसम विभाग ने 9-10 जनवरी तक अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है हालांकि, देश की राजधानी में दिन में ठंड अभी ज्यादा नहीं है लेकिन, रात में तापमान काफी नीचे चला जा रहा है।

Leave a comment