गाड़ी और पीटर रेडा की हुई टक्कर।

गाड़ी और पीटर रेडा की हुई टक्कर।

जिला तरन तारन के अधीन पड़ते गांव पीढ़ी के नजदीक इक गाड़ी और पीटर रेडा के साथ भयानक सड़क हादसा हुआ इस हादसे में 15 लोगो के जख्मी और 1 महिला की मौत हो  गई है।

 घटना स्थल पर एकत्र हुए लोगो ने एम्बुलेंस और प्राइवेट गाड़िओ की मदद से ज़ख्मिओ को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया मगर सिविल अस्पताल के डॉक्टरों दवारा इन ज़ख्मिओ की मलम पटी और दवा के साथ साथ इलाज सही समय ना होने कारन स्थानिक लोगो ने काफी रोष जताया पत्रकारों को जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया की यह सभी महिला गुरुद्वारे साहिब में लंगर पकवाने के लिए गए थे और जब यह वापिस पीटर रेडे पर सवार हो कर वापिस घर तरन तारन की और आ रहे थे की पीछे की तरफ से इक गाड़ी तेजरफ्तार से आ रही थी ने पीछे से टकर मार दी और पीटर रेडा से पलटने से सभी महिला जमीन पर गिरने के कारन गंभीर रूप में जख्मी हो गए उन्होंने कहा की जब हम इलाज के लिए इन लोगो को सिविल अस्पताल तरन तारन लाये तो डॉक्टर इनका इलाज करने की बजाये ज़ख्मिओ को अमृतसर के लिए रफेर कर रहे थे और खून से लथपथ पड़ी महिला के पट्टी तक नहीं कर रहे थे लोगो का कहना है तरन तारन में पंजाब सर्कार ने करोड़ो रुपए की लागत से  बनी ईमारत में सेहत सुविधाएं ना होने के कारन यह ईमारत केवल सफ़ेद हाथी साबित हो रही है उन्होंने कहा की जो डॉक्टर और सटाफ अमेरजैंसी में मरीजों को इलाज करने से कतराते है 

Leave a comment