खनन माफियाओं पर पुलिस मेहरबान।

खनन माफियाओं पर पुलिस मेहरबान।

पंजाब के पठानकोट में खनन माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं, और प्रशासन कितना लाचार इस बात की पुष्टी DFO के उस बयान से होती है, जिसमें DFO ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

अवैध खनन मामले में पठानकोट के DFOनेएक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है। DFOकी मानें तो अवैध खनन को रोकने में पुलिस कोई सहयोग नहीं करती।DFOने बताया कि कई बार उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए छापेमारी भी की, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। और अगर पहुंची भी तो इतनी देरी से कि तब तक माइनिंग में जुटे माफिया मशीनों समेत वहां से भागने में कामयाब रहे। DFO ने बताया कि उन्होंने संबंधित मामले में डीसी को भी लिखित में शिकायत दी थी। लेकिन शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। कर्यालय में मौजीद दूसरे अधिकारियों ने भी पुलिस की तरफ से इल-लीगल माइनिंग को रोकने के लिए पुलिस पर लचर रवैया अपनाने का आरोप लगाया।

 

Leave a comment