केजरीवाल 12 फरवरी तक पूरी करें जेटली से जिरह- हाई कोर्ट।

केजरीवाल 12 फरवरी तक पूरी करें जेटली से जिरह- हाई कोर्ट।

दिल्ली हाई कोर्ट ने आज अरविंद केजरीवाल को निर्देश दिया कि वह मानहानि के मुकदमे में अरूण जेटली से जिरह 12फरवरी को खत्म करें।

यह मुकदमा केंद्रीय वित्त मंत्री ने मुख्यमंत्री और आप के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ दायर किया है। आम बजट पेश करने के एक दिन बाद जेटली दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, जहां उनके जिरह के दौरान तीखी बहस देखने को मिली।  संयुक्त रजिस्ट्रार राकेश पंडित ने केजरीवाल को निर्देश दिया कि वह 12फरवरी को जेटली से जिरह समाप्त करें। यह निर्देश तब दिया गया जब मंत्री ने शिकायत की कि उन्हें नौ बार बुलाया गया है और उनसे 250से अधिक ‘अप्रासंगिक सवाल’ पूछे गए जिसका दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सिलसिले में उनपर और उनके परिवार के सदस्यों पर लगाए गए कदाचार के आरोपों से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि जेटली 1999से 2013तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे।

Leave a comment