दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस-बीजेपी के कार्यों की तुलना।

दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस-बीजेपी के कार्यों की तुलना।

भिवानी में सासंद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब समय आ गया है कांग्रेस और BJPसरकार की तरफ से करवाए गए विकास कार्यों की तुलना का। कांग्रेस के मुकाबले BJPने पांच प्रतिशत भी विकास कार्य नहीं करवाए हैं।

कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में 12विश्वविद्यालय, 15डीम्ड विश्वविद्यालय शुरू करवाए थे, इसी प्रकार छह रेलमार्ग पारित करवाए तीन को पूरा करवाया था जबकि यह सरकार अब तक न तो कोई नया रेल मार्ग, ना ही कोई नया विश्वविद्यालय शुरू करवा पाई है। उन्होनें कहा कि सरकार रोडवेज हड़ताल सहित कई अन्य मुद्दों पर संवेदनशील रही है। रोडवेज कर्मचारी अकेले निजीकरण को लेकर नहीं बल्कि मंत्रीकरण को लेकर विरोध कर रहे थे, उन्होंने कहा कि सभी बसों के परमिटों के लिए आवेदन चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-22के एक कंप्यूटर से भरे गए। इसकी जांच करवाई जाए तो बड़ा घोटाला सामने आएगा। इतना ही नहीं उन्होनें कहा कि माइनिंग का भी मंत्रीकरण सरकार ने किया है और मामले में सुप्रीम केार्ट ने भी टिप्पणी की है।

 

Leave a comment