पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने इंदिरा गांधी की समाधि शक्ति स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शक्ति स्थल पर पहुंचे। आपकों बतादें कि 'आयरन लेडी' के रूप में विख्यात पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं। बेहद मजबूत इरादों वाली राजनेता के रूप में विख्यात इंदिरा गांधी को कठोर फैसले लेने वाली प्रधानमंत्री के रूप में देखा जाता है। उन्होंने अपनी दृढ़ता का परिचय अपने राजनैतिक जीवन में लेकर दिखाया साथ ही इंदिरा गांधी पारिवारिक और सामाजिक जीवन में भी बेहद मजबूत महिला के तौर पर जानी जाती रही हैं। ऑपरेशन ब्लू स्टार का दुष्परिणाम 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की नृशंस हत्या के रूप में सामने आया था। ऑपरेशन ब्लू स्टार के चार महीने बाद ही इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी।

Leave a comment