साइबर सिटी या ‘जल सिटी’ ?

साइबर सिटी या ‘जल सिटी’ ?

दिल्ली-NCR में हुई बारिश ने एक बार फिर से गुरुग्राम वासियों की परेशानियां बढा दी तो जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। जोरदार बाऱिश से एक बार फिर से गुरुग्राम की सड़के तालाब बन गई तो अंडरपास पानी में लबालब हो गए।

सड़को पर हुए जलभराव की वजह से कई गाडियां पानी में ही बंद पड़ गईजो शहर प्रदेश सरकार को पूरे हरियाणा के मुकाबले 70 फीसदी रेवन्यू देता हो उस शहर की तस्वीर देखिए। विकास किस तरह से सड़को पर तैर रहा है। वही चमचमाता शहर गुरुग्राम है,जहां जरा सी बारिश क्या हुई पूरा गुरुग्राम शहर जलमग्न हो गया,सड़को पर कई कई किलोमीटर तक घुटनो से भी ज्यादा पानी भर गया। हालात ये हो गए कि लोग तो सड़क पार करने के लिए डंडो का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि सड़क पर पानी की गहराई मापी जा सके।

इतना ही नहीं पिछले महीने 28 अगस्त को गुरुग्राम में बारिश के बाद जिला प्रशासन की जितनी फजीहत हुई उससे भी प्रशासन ने कोई सीख नहीं ली और करोड़ो रुपए की लागत से बने अंडरपास फिर से नाव चलाने लायक जलमग्न हो गए हैं। जिन अंडरपास को गाडियां चलाने के लिए बनाया गया था वो अंडरपास एक महीने के भीतर ही फिर से नोका चलाने के लिए पानी से लबालब भर गए है। वहीं गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल के पास कंप्यूटर मार्केट में भी इतना पानी भर गया कि वहां पर खड़ी बाइकें पानी में पूरी तरह डूब गई और कंप्यूटर शॉप्स में भी पानी भर गया जिससे व्यवसायियों का काफी नुकसान हुआ। सवाल ये है कि यदि जरा सी बारिश में गुरुग्राम पानी में डूब जाता है तो फिर इस शहर को साईबर सिटी क्यों जल सिटी क्यों नहीं कहा जाता।

 

Leave a comment