पहले दक्षिण अफ्रीका, फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया! तैयारी पूरी है: टीम इंडिया

पहले दक्षिण अफ्रीका, फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया! तैयारी पूरी है: टीम इंडिया

‘घर के शेर, विदेशों में ढेर’! ठप्पा मिटाने उतरेगी विराट ब्रिगेड

उपमहाद्वीप की शीर्ष टीम इंडिया शुक्रवार को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट के साथ विदेशी सरजमीं पर 12 टेस्ट के अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत के कड़े 2018-19 सत्र की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट के दौरे से होगी, जबकि इसके बाद उसे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरों पर भी जाना है। यह सत्र भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिनके सामने विदेशी सरजमीं पर भारत के प्रदर्शन में सुधार करने की चुनौती है। इसके लिए हालांकि भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों पर काफी निर्भर करेगी। दुनिया की नंबर-1टीम भारत ने दूसरे स्थान की टीम दक्षिण अफ्रीका पर मजबूत बढ़त बना रखी है और अगर टीम को टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ता है, तो भी वह अपनी शीर्ष रैंकिंग नहीं गंवाएगी। कोहली की टीम के लिए हालांकि यह सिर्फ अंक और रैंकिंग से जुड़ी सीरीज नहीं है। अब आगे देखना ये है की कौन बाजी मारेगा।

Leave a comment