भारत ने बांग्लादेश को हराया।

भारत ने बांग्लादेश को हराया।

भारत-बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 8 मार्च को निदास ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए।

टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 18.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा (17) के रूप में लगा। वहीं ऋषभ पंत (7) भी कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि इसके बाद रैना ने शिखर धवन के साथ मिलकर टीम को मजबूती दी। रैना 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं शिखर धवन ने 43 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 55 रन बनाए। धवन ने महज 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके बाद मनीष पांडे ने 19 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

विपक्षी टीम की ओर से रूबल हुसैन ने सबसे अधिक 2, जबकि रहमान और तस्किन अहमद ने 1-1 विकेट झटके।वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (14) और तमीम इकबाल (15) कुछ खास नहीं कर सके। मुश्फिकुर रहीम ने टीम को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की मगर वह 18 के स्कोर पर अपना विकेट विजय शंकर को दे बैठे। वहीं कप्तान महमुदुल्लाह महज 1 रन ही टीम के खाते में जोड़ सके। इसके बाद लिटन दास (34) और शब्बीर रहमान (30) ने टीम को संभालने की काफी हद तक कोशिश की लेकिन टीम को 139 के स्कोर तक ही पहुंचा सके। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में 15 अतिरिक्त रन लुटाए। टीम के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा विजय शंकर ने 2, जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 1-1 शिकार किए।

Leave a comment