दिल्ली में पटाखों पर सख्ती दिखी बेअसर।

दिल्ली में पटाखों पर सख्ती दिखी बेअसर।

दिल्ली में पटाखों पर सख्ती बेअसर दिखी। दीवाली के मौके पर दिल्लीवासियों ने खूब पटाखे फोड़े। जिसकी वजह से प्रदूषण और अधिक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सुबह से ही धुंध की चादर बिछी है।

लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन हो रही है। स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम है। मॉर्निंग वॉक करने के लिए भी बहुत कम लोग बाहर निकले।दिल्ली के लोधी रोड पर लगे एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन पर आज सुबह पीएम-2.5और पीएम-10का स्तर 500-500माइक्रो क्यूबिक था, यह बेहद खतरनाक स्थिति है। बता दें कि पीएम 2.5बारिक कण होते हैंपीएम 2.5बढ़ने से ही धुंध बढ़ती है।।राजधानी में कई जगह रात के तीन बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 999के आखिरी स्तर पर पहुंच गया था। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारत में प्रदूषण का स्तर मापने वाले मीटर 999 के बाद काम नहीं करते।

 

Leave a comment