कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री सभी कंपनियों के लिए KYC अनिवार्य

कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री सभी कंपनियों के लिए KYC अनिवार्य

केंद्र सरकार मुखौटा कंपनियों के खिलाफ अभियान के तहत सभी फर्मों के लिए KYC अनिवार्य करने जा रही है। यह योजना इसी महीने लागू भी हो सकती है। कंपनियों को अपने प्रमुख अधिकारियों और प्रफेशनल्स का डीटेल देना अनिवार्य होगा।

मुखौटा कंपनियों के खिलाफ अभियान के तहत मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स जल्द ही फर्मों के लिए अपने ग्राहक को जानोयानी 'नो योर कस्टमर' (KYC) प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। KYC प्रक्रिया के तहत सभी कंपनियों के लिए अपने प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारियों के डीटेल को बताना अनिवार्य होगा। इससे वाकिफ एक अधिकारी ने बताया'यह बहुत जल्द शुरू होगा, मुमकिन है कि इसी महीने से शुरू हो जाए।

बता दें कि मुखौटा यानी शेल कंपनियां वे फर्म होते हैं जिनका वजूद सिर्फ कागजों पर होता है और जिन्हें छिपाए गए धन या गैरकानूनी गतिविधियों के लिए ही बनाया गया होता है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने पिछले साल सभी पंजीकृत कंपनियों के डायरेक्टरों के लिए KYC प्रक्रिया शुरू की थी। DIN यानी डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर्स वाले 33 लाख डायरेक्टरों में से सिर्फ 16 लाख डारेक्टरों ने ही KYC प्रक्रिया को पूरा किया है। मिनिस्ट्री KYC प्रक्रिया को मुखौटा कंपनियों को पहचानने के तरीके के तौर पर देख रहा है। यही वजह है कि जिन्होंने अपने डीटेल नहीं दिए हैंवे जांच के दायरे में हैं

इसके अतिरिक्त KYC प्रक्रिया को कंपनी फाइलिंग से भी लिंक किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि जो कंपनियां अपनी ऐनुअल रिपोर्ट को फाइल नहीं करती हैंउन्हें KYC प्रक्रिया को पूरा करने की इजाजत नहीं होगी। अधिकारी ने बताया कि अगर किसी कंपनी को KYC की इजाजत नहीं होगी तो वह तमाम ऑपरेशंस को करने में असमर्थ होगी।

कॉर्पोरेट अफेयर्स सेक्रटरी आई. श्रीनिवास ने बताया कि KYC प्रक्रिया के तहत 'प्रफेशनल्स की स्क्रीनिंग होगी और उसके बाद उन्हें सिस्टम में रजिस्टर' किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि मंत्रालय के पोर्टल पर MCA 21 के रजिस्ट्रेशन के लिए भी KYC का पालन अनिवार्य होगा।

Leave a comment