मिशन 2019 को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर।

मिशन 2019 को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर।

मिशन 2019 को लेकर कमर कस रहे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की राष्ट्रीय कमिटियों का गठन कर हरियाणा के कई दिग्गजों को शामिल कर दिया है।

पार्टी की ओर से जारी लिस्ट पर गौर करें तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा और कुलदीप बिश्नोई को इन कमिटियों में एंट्री मिली है वहीं, वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला नए चेहरों में शामिल हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर और कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी को इन कमिटियों से दूर रखा गया है। इन कमिटियों के गठन का असर पार्टी की अंदरुनी सियासत पर पड़ना तय है और ऐसा लग रहा है कि गुटबाजी के दलदल में धंसी प्रदेश इकाई के तमाम दिग्गज इसके बहाने खुद को ताकतवर दिखाने और विरोधी पर हमले तेज करते हुए नजर आ सकते हैं।

पार्टी महासचिव जर्नाद्धन द्विवेदी की ओर से जारी लिस्ट पर गौर करें तो एक अहम जिम्मेदारी हरियाणा कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिली है जिन्हें पार्टी द्वारा गठित किए गए कृषि, रोजगार तथा गरीबी उन्मूलन सब-ग्रुप की कमान सौंपी गई है। जबकि वरिष्ठ नेत्री मिनाक्षी नटराजन को संयोजक नियुक्त किया गया है। इस सब ग्रुप में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रो.केवी थॉमस, रणदीप सुरजेवाला, पीएल पूनिया, रघुवीर मीना, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, प्रो.राजीव गोवड़ा समेत नौ नेताओं को शामिल किया गया है।

Leave a comment