कांग्रेस अधिवेशन में राहुल का मोदी सरकार पर वार।

कांग्रेस अधिवेशन में राहुल का मोदी सरकार पर वार।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के महाधिवेशन को संबोधित किया। अपने भाषण में राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है। लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है।राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में एक-दूसरे को आपस में लड़वाया जा रहा है।पार्टी के अधिवेशन में बतौर अध्यक्ष राहुल गांधी का ये पहला भाषण था। राहुल ने कहा कि वो इस अधिवेशन में दो भाषण देंगे। इसलिए शुरुआती भाषण में वो थोड़ा बोलेंगे।राहुल गांधी ने कहा कि अपने समापन भाषण में वो लोगों की बात को सुनकर अपनी बात को रखेंगे।कांग्रेस पार्टी ने हमेशा देश को जोड़ने की बात की है। हाथ के निशान की ताकत से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है।

राहुल ने कहा कि पार्टी नए तरीके से आगे बढ़ेगी, युवा लोग पार्टी को चलाएंगे। लेकिन सीनियर नेताओं को साथ में लेकर ही पार्टी आगे बढ़ेगी।राहुल ने कहा कि देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है। जब किसान, मजदूर, गरीब लोग मोदी सरकार की तरफ देखते हैं तो उन्हें रास्ता नहीं दिखता है। बीजेपी वाले गुस्से का प्रयोग करते हैं। लेकिन हमारी पार्टी प्यार से आगे बढ़ रही है। राहुल ने कहा कि ये देश हर किसी का है, हर धर्म वाले का है।

 

Leave a comment